दोस्तो भारतीय बाज़ार में एक के एक बाद हर कंपनी अपनी न्यू Sporty बाइक को launch कर रही रहीं हैं। इसी बीच Bajaj ने pulsar रेंज में अपनी new बाइक को launch किया गया हैं। इस बाइक की ज्यादा कीमत होने की वजह से बहुत से ग्राहकों की बजट रेंज से बाहर हैं। पर आज आपको इस article में Bajaj Pulsar NS400z Bike के आसान emi और Downpayment के बारे में बताने वाला हुँ। आप अगर इन डिटेल को follow करते हो यह बाइक बहुत ही जल्द आपकी होने वाली हैं। तो चलिए बाइक के आसान emi plan के बारे में जानते हैं।
Bajaj Pulsar NS400z EMI Plan
सबसे पहले हम आपको emi और Downpayment के बारे में बता दे तो Pulsar NS400z की ऑन-रोड कीमत ₹2,25,378 रुपये रखा गया है। लेकिन अगर आपके पास इतने सारे पैसे नहीं हैं तो आप इस बाइक को आसानी से लोन पर ले सकते हैं। आपको बता दें कि इस बाइक पर ₹23,000 रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा। इसके बाद आपको 9.7 प्रतिशत की ब्याज दर पर ₹2,02,378 रुपये का लोन मिलेगा। इस लोन को आपको तीन साल में चुकाना होगा।
इस तरह आप इस बाइक को कुल ₹2,34,072 रुपये में खरीद सकते हैं। यानी आपको इस बाइक पर कुल ₹31,694 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे। अगर आप इस बाइक को लोन पर लेते हैं तो आपको हर महीने ₹6,502 रुपये की EMI देनी होगी।
Bajaj Pulsar NS400z इंजन
अगर आपको इंजन के बारे में जानकारी दे तो कंपनी ने एक शानदार और आकर्षक लुक वाली बाइक में एक दमदार इंजन लगाया गया है। इस बाइक का इंजन 373 सीसी का है। यह इंजन 8800 आरपीएम पर 39.4 बीएचपी की पावर और 6500 आरपीएम पर 35 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। वहीं mileage में मालिकों ने बताया है कि यह बाइक 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Bajaj Pulsar NS400z suspension and brakes
वहीं आपको बाइक के comfort के लिए बाइक का सस्पेंशन सिस्टम भी काफी अच्छा दिया गया है। इसमें फ्रंट में 43 mm का अपसाइड-डाउन फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। इसके साथ ही ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें डुअल चैनल ABS दिया गया है और बाइक के फ्रंट और rear में डिस्क ब्रेक दिया गया है।
यह खबर आपके लिए हैं: केवल 3.10 लाख रुपए में घर ले जाएं Hyundai Venue E 1.2 Petrol, शानदार डाउन पेमेंट में लग्जरी फीचर्स का लुत्फ उठाएं
Bajaj Pulsar NS400z फीचर्स
इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर और ओडोमीटर जैसे फीचर्स मिलेंगे। इतना ही नहीं, बाइक में थ्रॉटल कंट्रोल, हजार्ड लैंप स्विच, पास स्विच, राइडिंग मोड्स (रेन, रोड, ऑफ-रोड, स्पोर्ट्स), ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं।