भारतीय बाजार में महिंद्रा की नई SUV बहुत ही जल्द लोगो के बीच काफी लोकप्रिय होने वाली हैं. महिंद्रा की लोकप्रिय ऑफ-रोड SUV THAR 5-Door का नया अवतार, जिसे Thar Armada नाम दिया गया है, जल्द ही बाजार में launch किया जाएगा. हाल ही में लीक हुई तस्वीरों से इस गाड़ी के नए लुक की एक झलक देखने को मिली है. तो चलिए जानते हैं कैसा होगा ये दमदार ऑफ-रोडर SUV
दमदार लुक और एडवांस फीचर्स
सबसे पहले बात की जाए suv के लुक और फीचर्स के बारे में तो लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक New Mahindra Thar 5 Door Armada में दमदार लुक और एडवांस फीचर्स मिलने की संभावना हैं. आपको सामने की तरफ कंपनी की सिग्नेचर ग्रिल देखने को मिलता है, जिसे छह वर्टिकल स्लैट्स से सजाया गया है. ग्रिल के दोनों ओर गोल एलईडी हेडलैंप्स और सी-शेप की एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स को लगाया गया हैं. इतना ही नही इसमें टर्न इंडिकेटर फेंडर दिए गए हैं.
लेटेस्ट टेक्नोलॉजी
बात की जाए फीचर्स के बारे में तो अंदर की तरफ भी New Mahindra Thar 5 Door Armada काफी आधुनिक होने का अंदाजा लगाया जा सकता है. उम्मीद है कि इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हवादार फ्रंट सीटें मिलेंगे. इसके अलावा लेवल 2 ADAS फीचर्स भी दिए जा सकते हैं, जो कि महिंद्रा की दूसरी गाड़ियों, जैसे XUV300 और XUV700 में पहले से ही मौजूद हैं.
पावरफुल इंजन और 4WD ऑप्शन
अगर बात की जाए इंजन के बारे में तो Mahindra Thar 5 Door Armada में तीन इंजन विकल्प मिलने की संभावना है. पहला 1.5 लीटर का एंट्री-लेवल डीजल इंजन, दूसरा 2.2 लीटर का डीजल इंजन और तीसरा 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन. इन सभी इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिल सकता है. मौजूदा थार की तरह ही नई अर्माडा में भी स्टैंडर्ड रियर-व्हील ड्राइव के साथ 4WD का ऑप्शन दिया जा सकता है.
यह खबर आपके लिए हैं: मात्र 2 लाख रूपये देकर घर ले आये Hyundai Exter का बेस वेरिएंट EX इसके फीचर्स और लुक से हो जाएंगे दीवाने
लॉन्च और कीमत
अब अंत में बात करें लॉन्च और कीमत की तो अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी Mahindra Thar 5 Door Armada को इसी साल 15 अगस्त को लॉन्च कर सकता है, क्युकि 2020 में लॉन्च हुई 3-डोर थार 15 august को लॉन्च हुई थी. अभी तक कंपनी ने इसकी आधिकारिक कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान है कि इसकी कीमत मौजूदा थार से थोड़ी ज्यादा देखने को मिल सकता है. माना जा रहा है कि इसकी कीमत 16 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच हो सकता है.