35kmpl की शानदार माइलेज और स्टाइलिश लुक के साथ खरीदे New Bajaj Pulsar F250 Bike, जाने कीमत

New Bajaj Pulsar F250 Bike : दोस्तो, आपको हम आज के इस Helpful Article में एक महत्वपुर्ण Bajaj की नई नवेली दमदार और पॉवरफुल इंजन वाली बाइक के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इस बाइक को बजाज कंपनी ने अपनी Pulsar सीरीज़ में New Bajaj Pulsar F250 bike के नाम से लॉन्च किया है। यह बाइक दमदार इंजन और शानदार लुक की वजह से भारत के युवाओं को अपनी तरफ आकृषित कर रहा हैं। इस बाइक में आपको पॉवरफुल 249.07cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता हैं, जो आपको कम से कम 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल कर देता हैं।

New Bajaj Pulsar F250 bike इंजन

सबसे पहले हम आपको बाइक के मिलने वाले दमदार इंजन के बारे में जानकारी देते हैं तो हमारी रिपोर्ट के अनुसार बाइक में आपको 249.07cc का सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन दिया जाएगा। जो ऑयल कूल्ड और फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। अगर बात करें power और Torque की तो बाइक में आपको 24.5 PS की मैक्सिमम पावर और 21.5 Nm का टॉर्क मिलता है। इसके साथ ही आपको माइलेज के बारे में जानकारी देते है तो इस इंजन की बदोलत से बाइक में आपको 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल सकता हैं।

New Bajaj Pulsar F250 Bike फीचर्स

बजाज की बाइक में दिए जाने वाले फीचर्स के बारे में आपको बताया जाए तो हमारी जानकारी के अनुसार बाइक में आपको डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर और एनालॉग स्पीडोमीटर दिया गया है। इसके साथ ही, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया जा रहा हैं। इतना ही नही बाइक में डिजिटल फ्यूल गेज और क्लॉक जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़े: 60 kmpl माइलेज के साथ आने वाली बजट-फ्रेंडली बाइक Bajaj CT 125X में मिलता है यूएसबी चार्जिंग पोर्ट का स्पोर्ट

New Bajaj Pulsar F250 Bike कीमत

अब आपको बाइक के कीमत के बारे में जानकारी देते है तो भारतीय बाज़ार में New Bajaj Pulsar F250 Bike की कीमत दिल्ली on Road Price आपको लगभग 1.51 लाख रुपये तक देखने को मिल सकता हैं, जो कि इसे मिड-रेंज सेगमेंट में ग्राहकों के लिए कम कीमत के बेस्ट ऑप्शन बनाती हैं।

Leave a Comment