सिर्फ ₹12000 की स्मार्टफोन कीमत मे घर लाए 161Km की शानदार रेंज देने वाला River Indie electric scooter जाने कीमत

दोस्तों, आज के आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर  के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो किफायती होने के साथ आपको सबसे ज्यादा रेंज और कई सारे फीचर्स देता हैं। एक ऐसी ही इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में नए लुक और डिजाइन के साथ पेश किया है जिसे भारत में लोग River Indie electric scooter के नाम से जानते हैं। अभी हाली में न्यूज़ निकल कर आ रही कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर शानदार ऑफर दिया हैं। जी हाँ दोस्तों यह ऑफर एक EMI के जरिए होने वाला हैं। आप इस EMI Plan के फॉलो करते हैं तो आप इस मात्र ₹12,000 के डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं। आइये आपको EMI Plan के बारे में जानकारी देते हैं।

River Indie electric scooter मोटर, बैटरी और रेंज

दोस्तों EMI Plan के बारे में जानने से पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स के बारे बताया जाए तो इसमें 4 kWh की एक फिक्स्ड बैटरी दिया गया है, जो पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 6 घंटे का समय लेता है। इस बैटरी के बदौलत से इलेक्ट्रिक स्कूटर में को एक बार चार्ज करने पर 161 किमी तक का रेंज मिलता है।

वहीं आपको मोटर के बारे में बात करें तो स्कूटर में 6.7 kW की मैक्स पावर और 26 Nm का टॉर्क मिलता है। साथ ही पावर से 90 किमी प्रति घंटा तक का टॉप स्पीड मिलता हैं।

River Indie electric scooter फीचर्स

इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिए गए फीचर्स के बारे में बताया जाए तो आपको इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, हाज़ार्ड वार्निंग इंडिकेटर, और लाइव चार्जिंग स्टेटस जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, इसमें मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पोर्ट, और रिवर्स मोड भी शामिल किया गया हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया हैं।

यह भी पढ़े: Creta की नींद उडाने आया Maruti Suzuki XL7 कार, दमदार इंजन में देता है 20kmpl का माइलेज

River Indie electric scooter की कीमत और EMI Plan

स्कूटर के कीमत के बारे में बात करें तो, इसके भारतीय बाज़ार में एक्स-शोरूम ₹1,38,000 कीमत रखा गया हैं। यदि आप एक किफायती EMI पर खरीदना चाहते हैं तो आप इसे स्मार्टफोन की कीमत में घर ले जा सकते हैं। इसके लिए आपको मात्र ₹12,000 की डाउन payment पर खरीद सकते हैं। डाउन पेमेंट करने के बाद आपको 10% की फ्लैट ब्याज दर पर 48month की ₹3,675 की  EMI बनेगी जिसे आपको हर महीने जमा करने होगा ।

Leave a Comment