दोस्तों, आज के आर्टिकल में आपका स्वागत करते हैं। आप सभी तो जानते है कि भारत में Royal Enfield Company की बाइक का दबदबा काफी समय से बना आया हैं। इसी कंपनी ने कुछ समय पहले अपनी न्यू बाइक Royal Enfield Shotgun 650 को मार्केट में दमदार परफॉर्मेंस और स्टाइलिश लुक के साथ पेश किया गया था, बाइक की कीमत अधिक होने की वजह से हर कोई बाइक अफॉर्डे नहीं कर पाते हैं। लेकिन आज हम Royal Enfield Shotgun 650 बाइक को किफायती कीमत पर कैसे घर ले के जा सकते हैं, इसी के बारे में आपको डिटेल में जानकारी देने वाले हैं।
Royal Enfield Shotgun 650 Bike का इंजन और माइलेज
यह बाइक बाइक अपने पावरफुल इंजन के साथ शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए जाना जाता हैं। इस बाइक में आपको 648 cc का दमदार इंजन मिलता है, जो 46.39 bhp @ 7250 rpm की अधिकतम पावर जनरेट करता है। वहीं, इसका टॉर्क 52.3 Nm @ 5650 rpm दिया गया हैं। साथ ही बाइक में 6 speed manual गियरबॉक्स को जोड़ा गया हैं। माइलेज के मामले में आपको यह बाइक 22kmpl का शानदार माइलेज निकाल कर देने में सक्षम हैं।
यह भी पढ़े: Roadster की शान को कम करने लॉन्च हुआ 100km की रेंज के साथ Revolt RV1 इलेक्ट्रिक बाइक
Royal Enfield Shotgun 650 Bike की कीमत
इस बाइक के डिजाइन और स्टाइल को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे यह मार्केट में नौजवानों को अपनी तरफ आकृषित कर सके। इसका मस्क्युलर लुक और चौड़ी बॉडी से इसे एक शानदार और प्रीमियम लुक मिलता है। भारतीय बाज़ार में हमें इस बाइक की ऑन रोड कीमत दिल्ली में ₹4,10,401 रुपए देखने को मिल जाएगी।
वहीं अगर आप बाइक को सस्ते दाम पर खरीदना चाहते हैं यो उसके लिए आपको हमारे बताए गए emi Plan को अपनाना होगा। सबसे पहले आपको मात्र ₹20,520 रुपए की डाउन पेमेंट के साथ इस बाइक को घर लाया जा सकता है। साथ ही, 36 महीने की अवधि के लिए ₹14,079 रुपए की EMI का ऑप्शन मिलेगा। जिसमें आपको 10 प्रतिशत फ्लैट ब्याज दर का लाभ भी मिलता हैं।