हीरो ने मार्केट में अपनी नई दमदार और स्टाइलिश 125 सीसी बाइक, Xtreme 125R को लॉन्च करके तहलका मचा दिया है. यह बाइक भारतीय युवाओं की पहली पसंद बनती जा रही है. इसकी वजह बाइक की दमदार परफॉर्मेंस और किफायती कीमत हैं.
अभी तक 125 सीसी सेगमेंट में TVS Raider का दबदबा था, लेकिन Xtreme 125R ने आते ही इस सेगमेंट में जबरदस्त कॉम्पिटिशन खड़ा कर दिया है. आइए, इस न्यूज़ आर्टिकल में हम आपको Hero Xtreme 125R के बारे में सारी जानकारी देते हैं.
धांसू लुक और दमदार परफॉर्मेंस
बाइक के लुक के बारे में बात की जाए तो Hero Xtreme 125R को सबसे पहली नज़र में देखते ही बाइक के स्पोर्टी लुक के दीवाने हो जाएंगे. इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, शार्प हेडलाइट और एलईडी टेललाइट दिया गया है. यह फीचर्स बाइक को अग्रेसिव लुक देते हैं. इसके अलावा बाइक में स्प्लिट सीट सेटअप और स्प्लिट ग्रैब रेल दिए गए है.
परफॉर्मेंस की बात की जाए तो Hero Xtreme 125R में बिल्कुल नया 124.7cc एयर-कूल्ड इंजन लगा है. कंपनी का दावा है कि ये इंजन काफी रिफाइंड है और 80-85 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर भी ये आराम से चलती है. यह इंजन 8,250 rpm पर 11.4 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 10.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही, 5-स्पीड गियरबॉक्स बाइक को बेहतर राइड क्वालिटी देता है.
आधुनिक फीचर्स से भरपूर
इसके अलावा बाइक के फीचर्स के बात की जाए तो Hero Xtreme 125R सिर्फ दिखने में ही दमदार नहीं है, बल्कि कई आकृषक और useful फीचर्स दिए गए हैं. इस बाइक में पहली बार 125 सीसी सेगमेंट में सिंगल-चैनल ABS का ऑप्शन दिया गया है. इसके बेस वैरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर CBS मिलता है. इसके अलावा, इसमें फुल-एलईडी लाइटिंग, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और सबसे चौड़ा 120-सेक्शन टायर भी दिया गया है.
कीमत और उपलब्धता
अब अंत में बात की जाए कीमतों के बारे में तो Hero Xtreme 125R की कीमत दो वेरिएंट के हिसाब से रखा गया है. कंपनी ने इसे 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. इसके बेस वैरिएंट में CBS मिलता है, वहीं दूसरे वैरिएंट में सिंगल-चैनल ABS दिया गया है, जिसकी कीमत 99,500 रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह बाइक तीन कलर ऑप्शन – कोबाल्ट ब्लू, फायरस्टॉर्म रेड और स्टैलियन ब्लैक में उपलब्ध है.
यह खबर आपके लिए हैं: सिर्फ ₹22,000 देकर घर ले जाएं शानदार डिजाइन वाली Hero Xtreme 125r बाइक, मिलेगा 65 kmpl का जबरदस्त माइलेज!
Hero की यह बाइक एक दमदार, स्टाइलिश और फीचर्स से भरपूर बाइक है. इसकी परफॉर्मेंस और किफायती कीमत इसे युवाओं के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बनाता है. अगर आप भी एक नई 125 सीसी बाइक लेने का विचार कर रहे हैं, तो Hero Xtreme 125R आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता हैं.