2025 में धूम मचाने आ रही Maruti की तीन नई SUVs, फीचर्स और लुक देख हर कोई रह जाएगा हैरान

WhatsApp Channel Join Now

कार की दुनिया में एक नया इतिहास लिखने के लिए तैयार है भारत की सबसे बड़ा कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Maruti Suzuki। कंपनी अपने तीन नए शानदार SUV मॉडल लेकर आने वाला है जो मार्केट में धूम मचाने के लिए तैयार हैं। अगर आप भी एक बेहतरीन SUV की तलाश में हैं तो यह तीनों मॉडल आपकी हर जरूरत को पूरा करने के लिए बने हैं। कंपनी का यह नया प्लान Electric, Hybrid से लेकर Mid-Size SUV सेगमेंट में अपना दबदबा बनाने के लिए तैयार किया गया है। Maruti Suzuki के ये तीनों नए SUV मॉडल 2025 में लॉन्च होने वाले हैं।

Maruti 2025 SUV Models Overview
e Vitara
  • Electric SUV – September 2025 Launch
  • 61.1 kWh & 48.9 kWh Battery Options
  • 171 bhp & 141 bhp Power Variants
5-Seater SUV
  • Mid-Size SUV – End 2025 Launch
  • 1.5L K15C Mild-Hybrid Engine
  • CNG & AWD Options Available
Fronx Hybrid
  • 1.2L Z12E Petrol + Hybrid
  • Up to 30 kmpl Mileage
  • Updated Design & Features

Maruti e Vitara पॉवरफुल Electric इंजन

एडवांस लुक के अलावा यह SUV की पावर तथा परफॉर्मेंस के मामले में भी काफी आगे है कंपनी के द्वारा बेहतर पावर के लिए 61.1 kWh बड़ा बैटरी पैक का प्रयोग किया गया है। यह इंजन 171 bhp की अधिकतम पावर के साथ 192 Nm का टॉर्क प्रदान करता है जिसके साथ SUV 0 से 100 kmph 9 सेकंड से कम समय में पहुंचने वाला है। इसके अलावा छोटे बैटरी पैक में 48.9 kWh के साथ 141 bhp पावर देने वाला है।

Maruti 5-Seater SUV आकर्षक फीचर्स

SUV के आकर्षक फीचर्स की बात करें तो इस मामले में SUV में काफी एडवांस फीचर्स मिलते हैं। कंपनी के द्वारा SUV में 1.5 लीटर K15C माइल्ड-हाइब्रिड इंजन, 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजन ऑप्शन, CNG वेरिएंट, AWD ड्राइव सिस्टम, ज्यादा बूट स्पेस जैसे फीचर्स का प्रयोग किया गया है।

Maruti Fronx Hybrid माइलेज स्पेशल

हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के अलावा यह SUV की माइलेज परफॉर्मेंस के मामले में भी काफी आगे है कंपनी के द्वारा बेहतर माइलेज के लिए 1.2 लीटर Z12E पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड सिस्टम का प्रयोग किया गया है। यह इंजन हाइब्रिड सिस्टम के साथ मिलकर 30 kmpl तक का शानदार माइलेज प्रदान करने वाला है।

Maruti SUVs Price Range 2025

अगर आप आज के समय में Electric, Hybrid तथा Mid-Size SUV सेगमेंट में बेहतरीन कार खरीदना चाहते हैं जिसमें आपको शानदार टेक्नोलॉजी के साथ-साथ बेहतर माइलेज मिले तो 2025 में लॉन्च होने वाले Maruti के ये तीनों SUV आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं। e Vitara सितंबर 2025 में लॉन्च होने वाला है जबकि 5-seater SUV साल के अंत तक आने वाला है।

Leave a Comment